डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर मधवापुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

1 min read

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मूर्ति व स्मृति वाटिका का हुआ लोकार्पण

भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए बलिदान हुए थे भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी – चौधरी भूपेन्द्र सिंह

मिहींपुरवा(बहराइच): 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति के अनावरण एवं स्मृति वाटिका के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता बहराइच के भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने की । आए हुए अतिथियों का स्वागत 56- लोकसभा बहराइच के नवनिर्वाचित सांसद आनन्द गोंड ने किया । कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने किया । कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही नवनिर्वाचित सांसद आनन्द कुमार गोंड द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह व क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय अध्यक्ष ने स्मृति वाटिका के शिलापट व स्वर्गीय डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मुर्ति का अनावरण कर परिसर मे पौधारोपण किया । उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियो व भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन परिचय देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहां की भारतीय जनता पार्टी हमेशा भारतीय संस्कृति के रक्षा के लिए काम करती रही है । कार्यक्रम को एमएलसी पदम सेन चौधरी, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, बहराइच सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा, बलहा विधायक सरोज सोनकर आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने किया । इस अवसर वरिष्ठ भाजपा नेता संचित सिंह, जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष व बलहा विधानसभा प्रभारी हरिश्चंद्र गुप्ता, भाजपा नेता गौरव वर्मा, पुरुषोत्तम सिंह जायसवाल, निशंक त्रिपाठी, भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता घूरे प्रसाद मौर्य, प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद आर्य, धीरज गोंड, संजीव गोंड, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवसागर गौतम, भारतीय सुहेलदेव पार्टी के जिलाध्यक्ष महामुनि राजभर, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीराम थारू, ब्लॉक प्रमुख सौरभ वर्मा, ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours