बरेली 14 जुलाई, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ इज्जतनगर के सदस्यों द्वारा जिला सचिव एच. एस. सागर एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय मोहन शर्मा के निर्देशन में 14 जुलाई, 2024 को स्काउट कुटीर रोड नंबर 4 एवं रोड नंबर 8 रेलवे डिस्पेंसरी के सामने ग्राउंड में अमरूद, जामुन, सागवान, पीपल, नीम एवं पाकड़ के पौधों को बढ़ते जलवायु परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए लगभग 300 पौधों का पौधारोपण कर पुण्य का काम किया गया। फलदार पेड़ों के पौधे को पौधशाला से तथा नीम, पीपल एवं पाकड़ के पौधों को रेलवे कॉलोनी में ऐसे स्थान पर जम आए पौधों का संग्रह किया गया जो किसी न किसी बिल्डिंग को बड़े होकर क्षतिग्रस्त करते ऐसे पौधों को उन स्थानों से संग्रह करके खुले स्थानों में ऐसे स्थान पर प्रत्यारोपित किया गया जो लंबे समय तक आम जनमानस को लाभ पहुंचा सके।
इस अभियान में जिला युवा लीडर शिवम कुमार यादव सहित स्काउट गाइड के 24 सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ - चढ़कर प्रतिभाग किया।
+ There are no comments
Add yours