गहोई सेवा मंडल उरई द्वारा होली मिलन एवं नागरिक सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए डॉ० संदीप सरावगी

0 min read

झाँसी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गहोई वैश्य धर्मशाला उरई द्वारा होली पर आम सभा एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भूपेंद्र कंथारिया टोनी अध्यक्ष सेवा मंडल द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथ विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश मिसुरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात समाज के 85 वर्ष से अधिक आयु के 21 अति वरिष्ठ नागरिकों का शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, तुलसी माला, सुंदरकांड आदि कई सामान देकर सम्मानिन किया गया। इसके उपरांत धर्मशाला में सांसद निधि से निर्मित सुलभ कंपलेक्स धर्मशाला प्रांगण मे विधायक निधि से निर्मित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से बने प्रवेश द्वार का लोकार्पण एवं धर्मशाला स्थित यात्री कमरों का नवीनीकरण व सौंदरीकरण किए गए कमरों का लोकार्पण श्याम बिहारी गुप्ता अध्यक्ष गौ सेवा आयोग राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं भानु प्रताप सिंह पूर्व सांसद राज्य मंत्री भारत सरकार व गौरी शंकर वर्मा विधायक उरई द्वारा किया गया। इसके उपरांत कानपुर से आए हुए कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें श्रीराम भगवान की झांकी, शंकर भगवान का तांडव नृत्य एवं श्री राधा कृष्ण की फूलों की होली झांकी इस कार्यक्रम की प्रमुख प्रस्तुति रही। अतिथि के रूप में श्याम बिहारी गुप्ता अध्यक्ष गौ सेवा आयोग अध्यक्ष, भानु प्रताप सिंह पूर्व राज्य मंत्री भारत सरकार, संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी, गौरी शंकर वर्मा सदर विधायक उरई, मूलचंद निरंजन विधायक माधोगढ़, विनोद चतुर्वेदी विधायक कालपी, घनश्याम अनुरागी अध्यक्ष जिला पंचायत एवंम विजय चौधरी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पूर्व अध्यक्ष उरई का स्वागत अध्यक्ष दीपक तरसोलिया कुठौंद ने किया। आयोजक मंडल ने श्री गहोई वैश्य पंचायत के पंच डॉ० संदीप की सराहना करते हुए कहा डॉ० संदीप झांसी जनपद और आसपास के क्षेत्र में समाज सेवा का उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं जिस हेतु हमारा संगठन उनका आभारी है। आज हम लोग उनके कार्यों से स्वयं को गैारवान्वित महसूस कर रहे हैं कि गहोई वैश्य समाज का कोई व्यक्ति तन मन धन से समाज सेवा को समर्पित है और समाज का नाम देश और विदेशों तक रोशन कर रहा है। कार्यक्रम में पदाधिकारी अमित गुप्ता लालू (सभासद), उपाध्यक्ष सुनील महतेले, कोषाध्यक्ष आकाश गहोई अध्यक्ष नवयुवक मंडल, आशीष रेजा मंत्री नवयुवक मंडल, कार्यकारिणी सदस्य इं रामकुमार कनकने, अनिल सेठ, संतोष सोनी, बृजमोहन मामा, संतोष सोनी, नरेंद्र कनकने, राजकुमार सुहाने, प्रकाश कंथारिया, बालवीर इटोंदिया, महावीर सेठ, मनोज विस्वारी, प्रमोद लोहारी, विजय सेठ रवि महतेले, राहुल सुहाने, अरविंद तरसोलिया, रामकिशोर गेढा, अखिल सोनी, मनीष छिरौलिया, इं संजय रेजा, महिला मंडल से वंदना पहारिया अध्यक्ष, मंजू लोहिया कोषाध्यक्ष, नीलम कंथारिया निशा मिसुरिया स्वर्णालता सेठ एवं कांति विस्वारी, सीमा कसाव, कल्पना कनकने, भारतीय तरसौलिया, अर्चना पूर्व सभासद, अर्चना सोनी डाकोर, कल्पना, ममता ने कार्यक्रम में सहभागिता एवं सहयोग किया। डॉ मक़बूल सिद्दीक़ी की रिपोर्ट।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours