मौलाना कलबे जवाद का ईमाम्बाड़ा मुग़ल साहब का दौरा

0 min read

सुनी किरायदारों की शिकायतें,दिया आश्वासन।

ब्यूरो चीफ मोहम्मद सैफी

राजधानी लखनऊ अंजुमन हाय मातमी अंजुमन परचमे अब्बासिया के सेकरेट्री वसीम ने रखी अपनी बात, बताया कि सारा विवाद मौजूदा कमेटी द्वारा बनाया और सोशल मिडिया पर वायरल किया गया वीडियो है जिससे ईमामबाड़े में रहने वाले लोगों को बहुत तकलीफ पहुंची है।

वसीम ने बताया मेरी कोई लड़ाई किसी से नहीं लेकिन ग़लत तरीक़े से किसी को परेशान ना किया जाए।

वसीम ने पूर्व मुतावाल्लियों द्वारा ग़लत तरीक़े पैसे लेकर नाले पर बसाया गया,बरसात होते ही नाले का गन्दा पानी घरों में भर जाता है लेकिन उसके बाद भी मोमिनीन रह रहे हैँ,लेकिन अब उनको उजाड़ना भी ठीक नहीं।

लोगों का सारा गुस्सा वायरल विडिओ पर था जिसमें मौजूदा कमेटी के ज़िम्मेदारों द्वारा ईमामबाड़े में रह रहे लोगों को किरायदार की जगह न जायज़ क़ब्ज़ेदार बताया गया है।

मौलाना कलबे जवाद द्वारा ईमामबाड़े मे रह रहे लोगों को आश्वासन दिया गया कि किसी को नाजाएज़ नहीं सताया जायगा और ना ही परेशान किया जाएगा।

मौलाना ने कहा अगर किसी को कोई परेशानी हो तो हमें बताये जिसका समाधान किया जायगा।

एक और किरायदार जावेद ने बताया कि हमने जैसे तैसे अपनी छत की सिलेप डलवाई यही नहीं कमेटी द्वारा कहे जाने पर बाउंड्री भी करवा दी।

जिसमें पचास हज़ार रुपए क़रीब खर्च हुए अब मौजूदा कमेटी के ज़िम्मेदार कह रहे है कि बुर्जयाँ बनवाओ जो मेरी हैसियत के बाहर है एक दम हम नहीं करा सकते इस पर मौलाना ने कहा रुक कर करवा देना।

अंजुमन के सेकरेट्री ने बताया कि अक्सर लोग यहां मेहनत मज़दूरी करके जैसे तैसे अपना परिवार चला रहे है जबकि उनको नाजएज़ तरह से परेशान किया जाता है और जो कोई मुंह खोलता है उसके खिलाफ मुक़दमा करा दिया जाता है,अक्सर लोगों पर 107/16 में कार्यवाई हो जाती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours