राष्ट्रीय किसान संर्घष समिति ने 13 मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

1 min read


संभल /चंदौसी। शुक्रवार को राष्ट्रीय किसान संर्घष समिति द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर दयाल शर्मा की मौजूदी में दिल्ली के शम्भू व खिनोरी बार्डर पर पिछले 13 महीनो से किसानों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य गारन्टी कानून वनाने व अन्य 13 मागों को लेकर किसानों द्वारा शान्ति पूर्वक चल रहा आन्दोलन जिसमें 114 दिनो से किसान नेता डल्लेवाल आमरण अनशन कर रहे थे इस आन्दोलन में केन्द्र सरकार ने तानाशाही अपनाते हुए अनेको बार पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलो द्वारा केमिकल पानी की बौछार आंसू गैस के गोले छोडने व लाठी चार्ज की घटनाओं से 5 किसान शहीद हो चुके है केन्द्र सरकार की सूचना के आधार पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिव राज सिंह चौहान की अध्यक्षता में किसानों का जत्था 7 वे दौर की वार्ता में कोई समाधान नही निकला तत्पश्चात वार्ता खत्म कर चण्डीगढ़ से वापस धरना स्थल पर लोट किसानों के जत्थे को रास्ते में पंजाब सरकार द्वारा उन सभी किसान नेताओें को गिरफ्तार करा लिया गया व तुरन्त बाद 4000 पुलिस बल पंजाब सरकार ने भेज कर शम्भू व खिनोरी बार्डर पर पर बैठे किसानों पर लाठी चार्ज कर उन्हें वहा से खंदेड़ दिया व उनके टेन्ट व ट्रेक्टर ट्राली अन्य सामान बुल्डोजरो की सहायता से सभी अपने कब्जे में ले लिया यह कार्य केन्द्र की B.J.P सरकार व पंजाब सरकार की मिली भगत से किया गया जिसके कारण आज देश का किसान बहुत दुखी होकर उग्र आन्दोलन करने को तैयार है देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकारे हिन्दू मुस्लिम के नाम पर गंडे मुर्द उखाड़ कर चर्चा में बनी रहना चहती है परन्तु आज के दौर में किसान की समस्याओ के बारे में कोई भी नेता अभिनेता चर्चा नही करना चाहता है पंजाब सरकार द्वारा गिरफ्तार किये गए किसानों को बिना शर्त रिहा करने के साथ साथ उनकी मागों को शीघ्र लागू किया जाये ऐसा न होने पर पूरे देश में किसानों द्वारा मजबूर होकर उग्र आन्दोलन किया जायेगा आन्दोलन के दौरान यदि कोई घटना घटित होती हैं तो उसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी राहुल कश्यप रामप्रसाद मौर्य रामपाल सिंह राकेश कुमार शानू शर्मा राकेश शर्मा हरद्वारी लाल अजय कुमार सुनील राघव मनोज कुमार देव पाल शर्मा पिन्टू मौर्य प्रदीप दिवाकर ओमकार सिंह आदि भारी संख्या में किसान मौजूद रहे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours