हरदोई। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में अभी मरीजों को फिजियोथेरेपी नहीं होती है। जिले में आर्थोपेडिक और जिरियाट्रिक्स केयर के मरीजों काे निजी क्लीनिकों में जाना पड़ रहा है। जहां मरीजों से फीस भी पड़ती है। मरीजों को सहूलियत के लिए अस्पताल में फिजियोथेरेपी सेंटर का संचालन कराया जाना है। प्राचार्य डॉ. जेविन बिष्णु गोगोई ने सेंटर पर पहुंचकर फिजियोथेरेपी में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के आमद के बारे में जानकारी ली। उन्होंने फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अंशुल ओमर और डॉ. देवेंद्र वर्मा से जानकारी ली और सेंटर का संचालन कब तक हो जाने के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों ने कुछ मशीनों के आने की जानकारी दी है। प्राचार्य ने डिमांड पत्र भेजकर मशीनें मंगवाने और सेंटर का संचालन जल्दी कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चंद्र कुमार और फार्मासिस्ट विजय तिवारी मौजूद रहे।

+ There are no comments
Add yours