रिपोर्ट हरदोई से जिला संवादाता हरीराम वर्मा तस्वीर न्यूज चैनल
निरीक्षक उदयभान यादव को पुलिस लाइन से थाना अहिरोरी का प्रभारी बनाया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक अखिलेश कुमार को बेहटा गोकुल से कासिमपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। साइबर थाने के अतिरिक्त निरीक्षक ओमप्रकाश सरोज को संडीला भेजा गया है। संडीला के अतिरिक्त निरीक्षक इख्तियार हुसैन को कोतवाली शहर में नियुक्त किया गया है।
कृष्णा बाली सिंह और सुनील दत्त कौल को साइबर थाने में अतिरिक्त निरीक्षक नियुक्त किया गया है। उप निरीक्षक नीरज कुमार को गोपामऊ चौकी, अवधेश कुमार सिंह को बावन चौकी और धर्मेंद्र चौधरी को शाहाबाद के जमा मस्जिद चौकी का प्रभार सौंपा गया है।
महमूद आलम और राधेश्याम सिंह को मल्लावां थाने में तैनाती दी गई है। नरेंद्र सैनी को कछौना से बेहटा गोकुल, संतोष प्रजापति को कोतवाली देहात से पुलिस लाइन और राजीव कुमार को बावन चौकी से पुलिस लाइन भेजा गया है।
घनश्याम बिंद को बेहटा गोकुल, अंगद सिंह को अतरौली और सभानारायण सिंह को सदर मालखाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस प्रशासन के अनुसार ये स्थानांतरण क्षेत्रीय कार्यक्षमता और जनहित को ध्यान में रखकर किए गए हैं।

+ There are no comments
Add yours