बिजली की समस्या से तंग आकर लोगो ने किया प्रदर्शन

0 min read

गोंडा जिले के नगर पंचायत धानेपुर में बिजली की समस्या बनी हुई है जिससे लोग भीषण गर्मी के बीच काफी परेशान हैं।
बिजली समस्या से अजिज आकर नगर पंचायत वार्ड नंबर नौ के लोगों ने चेयरमैन के आवास पर प्रदर्शन करते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।
मंगलवार की देर शाम सभासद मो अनवारुल हक अन्नू के अगुवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने चेयरमैन के आवास पर मुख्य गेट पर घेराव कर सांकेतिक तौर पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की है।
सभासद ने बताया कि डेढ़ महीने से उनके वार्ड नंबर नौ बिजली की समस्या बनी हुई है।इसको लेकर कई बार शिकायत की गई है लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बताया भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं।तमाम कोशिशों के बाद भी बिजली का समाधान नहीं हो पाया है। सभासद ने चेयरमैन प्रतिनिधि पर भी समस्या के समाधान को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। बताया कि चेयरमैन प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं नहीं तो बिजली विभाग का क्या मजाल है कि समस्या का समाधान न हो सके। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो शहर वासियों के साथ सड़क पर उतरकर आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी।
एसडीओ शेषमणि तिवारी ने बताया कि जेई से रिपोर्ट मांगी जायेगी और समस्या का समाधान जल्द कराया जायेगा।
इस दौरान केडी अंसारी ,शम्स कमर,आमिर,मो हसन, अदनान, शादाब, रियाजउद्दीन,शफी मोहम्मद, राजाराम, इरफान, हासिम मास्टर, इस्लाम अली,सिराज अहमद,शमी रजा,ताज मोहम्मद, अजहरुद्दीन,उबैद रजा, अब्दुल गफ्फार, वकार अहमद,सादिक अंसारी,रामुल्ला मास्टर,मो कासिम,चांद बाबू, जहीर आलम,मो नईम, मौलाना आफाक सहित तमाम लोग रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours