पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

1 min read

प्रदेश सरकार के निर्देशन में आज दिनांक 06-01-2024 को विकास खण्ड उझानी के ग्राम मिहौना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन ब्लाॅक प्रमुख श्री शिशुपाल सिंह शाक्य एवं ग्राम प्रधान श्री मून्नालाल शाक्य के द्वारा फीता काटकर किया गया इस दौरान उन्होंने गो पूजन भी किया । डॉ० विवेक कुमार माहेश्वरी पशुचिकित्सा अधिकारी उझानी ने पशुओं का समुचित रखरखाव/पालन एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया । पशु चिकित्साधिकारी ककराला डॉ० वी०के०एस०राठौर एवं पशु चि०अ० बिनावर डॉ० सुमित साहू के द्वारा वर्गीकृत कृ०गर्भाधान, डेयरी केसीसी, पशुधन बीमा एवं अन्य प्रकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन कर अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं । मेले में 601 छोटे बड़े पशुओं को कृमिनाशक दवापान, चिकित्सा, वांझपन चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण, बधियाकरण, लघुशल्य चिकित्सा आदि कार्य किये गये एवं पेट में होने वाले कृमियों से किस प्रकार से पशुओं को सुरक्षित रखा जाए, के बारे में भी जानकारी दी। शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी श्री शिवेन्द चौहान, संतोष शर्मा, अजय पाल, ड्रेसर अमित कुमार, पैरावेट अनिल, राजपाल, अमित, जागेश, रोशनलाल एवं अन्य कर्मचारीगण सत्य प्रकाश, सत्येंद्र, सुरेंद्र, उमेश, रिंकू, अवनीश आदि के द्वारा सहयोग किया गया ।

ब्यूरो चीफ गुलाम-ए-मुस्तफा बदायूं की रिपोर्ट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours