हरदोई: जिले में अपनी प्रथम जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना। पूरी सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि महत्वपूर्ण विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। जन सुनवाई के दौरान वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन से सम्बंधित प्रकरण आने पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल पात्रता की जाँच कर पेंशन बनवाने के निर्देश दिए। पैमाइश व अंश निर्धारण के प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
भूमि सम्बन्धी मामलों में उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर आवश्यक कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि उत्तराधिकार का कोई भी प्रकरण लंबित न रखा जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विरा प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी राकेश सिंह आदि उपस्थित रहें।

+ There are no comments
Add yours