मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के श्री अयोध्याधाम में विराजमान होने को लेकर विशेष हर्ष का वातावरण है समूचे देश में इस पावन तिथि को लेकर विभिन्न ‘आयोजन किए जा रहे है इस को लेकर उमरेठ नगर में राम भक्त के द्धारा सुबह 5 बजे से प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें 2000 लोग सामिल हुऐ ।इसी क्रम में नगर के पावन धाम श्री महावीर – मंदिर उमरेठ में विशेष कार्यक्रम का ■ आयोजन किया जायेगा प्रातः 7 बजे महाआरती होगी तपश्चात् श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अखंड श्री सीताराम संकीर्तन होगा जो 22 जनवरी से प्रारंभ होकर 23 तक आयोजित होगा। वही श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री महावीर मंदिर में 5100 दीप प्रज्वलित किए जाएँगे जो आकर्षण का केंद्र रहेगा विशाल प्रसाद वितरण होगा। देखा जाय तो उमरेठ में आगामी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न आयोजन आयोजित होंगे नगर के मुख्य मार्गों से लेकर स्थानीय राम मंदिर एवं अन्य स्थानो में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
उमरेठ छिंदवाड़ा राजस्थान से निक्लेश साहू की रिपोर्ट
+ There are no comments
Add yours